पूर्व सांसद ने घटना को थूक जिहाद बताया
Lucknow। यूपीके कन्नौज में थूक(Spit) से मसाज करने वाले सैलूनकर्मी (Salon worker)यूसुफ को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उसके सैलून पर बुलडोजर (bulldozer)की कार्रवाई हुई है। ये सैलून एक छोटी सी गुमटी में चलाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि यूसुफ की सैलून शॉप (गुमटी) अवैध तरीके से सरकारी जमीन पर बनी थी। इसके बाद नगर पंचायत प्रशासन ने इस अतिक्रमण को हटवा दिया।बता दें कि सैलूनकर्मी यूसुफ का थूक लगाकर ग्राहक का मसाज करने का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क उठे। उन्होंने पुलिस से शिकायत की, इसके बाद जांच पता चला कि वीडियो कन्नौज जिले का है। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर यूसुफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके बाद अब नगर पंचायत प्रशासन ने अवैध तरीके से अतिक्रमण कर बनाए गए सैलून को भी बुलडोजर से गिरा दिया। थूक से मसाज करने वाले वीडियो को लेकर कन्नौज के पूर्व बीजेपी(bjp) सांसद सुब्रत पाठक ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस हरकत को थूक जिहाद बताया था। पूर्व सांसद पाठक ने लिखा, ये थूक जिहाद की घटना कन्नौज के तालग्राम की है।
https://www.parpanch.com/forest-32-parties-in-favor-of-one-nation-one-elect