Tuesday, October 15, 2024
No menu items!
Homeलखनऊ स्थानीय समाचारयुवराज’भारत विरोधी अलगाववादी समूह के नेता बनने की ओर अग्रसर-Yogi

युवराज’भारत विरोधी अलगाववादी समूह के नेता बनने की ओर अग्रसर-Yogi

 

Lucknow। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री yogi आदित्यनाथ ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आरक्षण(Reservation)को लेकर दिये गये बयान पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस के ‘युवराज’ भारत विरोधी अलगाववादी समूह के नेता बनने की ओर अग्रसर हैं और उनका एकमात्र लक्ष्य भारत की एकता, अखण्डता और सामाजिक समरसता को छिन्न-भिन्न करके देश को गृह युद्ध की ओर धकेलना है।
Cm योगी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “कांग्रेस के ‘युवराज’ राहुल गांधी भारत विरोधी अलगाववादी समूह के नेता बनने की ओर अग्रसर हैं। इनका एकमात्र लक्ष्य भारत की एकता, अखण्डता और सामाजिक समरसता को छिन्न-भिन्न करके देश को गृह युद्ध की ओर धकेलना है।” उन्होंने आरोप लगाया, “राष्ट्र विरोधी नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के साथ गठबंधन करने वाली और पिछड़ों के आरक्षण में सेंधमारी कर उसका बड़ा हिस्सा मुसलमानों को सौंपने वाली कांग्रेस के ‘युवराज’ अब देश से आरक्षण को समाप्त करने का कुचक्र रच रहे हैं।” मुख्यमंत्री ने कहा, “लेकिन राहुल गांधी को समझ लेना चाहिए कि इस देश में जब तक भाजपा का एक भी कार्यकर्ता है, उनकी यह विभाजनकारी मंशा सफल नहीं होने पाएगी। हम भारत के लोग कांग्रेस सहित सभी राष्ट्र विरोधी ताकतों के विरुद्ध एकजुट हैं।”
Cm योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार शोषित, पीड़ित और वंचित के उत्थान के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी द्वारा देश में विभाजन के बीज रोपने का प्रयास निंदनीय है। उन्हें इसके लिए देश वासियों से माफी मांगनी चाहिए।” लोकसभा में कांग्रेस और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अमेरिका के प्रतिष्ठित जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित करते हुए भारत में आरक्षण कब तक जारी रहेगा के सवाल पर कहा था, “जब भारत में (आरक्षण के लिहाज से) निष्पक्षता होगी, तब हम आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचेंगे। अभी भारत इसके लिए एक निष्पक्ष जगह नहीं है

#yogi

https://www.parpanch.com/history-sheeter-dhananjay-singh-shot-by-miscreants/?swcfpc=1

 

Share
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular