विराट कोहली रिंकू सिंह की हरकत से हुए नाराज,फिर क्यो खाई कसम रिंकू सिंह ने अब नहीं करूंगा IPL 2024 का मैच

virat-kohli V/S Rinku Shingh

IPL 2024 का मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना र केकेआर का बल्लेबाज आरसीबी स्टार के सामने कसमें खा रहा है.रिंकू का कहना है कि विराट कोहली ने जो उन्हें बल्ला गिफ्ट किया था वो टूट गया. यह सुनते विराट कोहली को नाराज हो जाते हैं. रिंकू सिंह आरसीबी के पूर्व कप्तान से दूसरा बल्ला मांगते हैं लेकिन विराट उन्हें इनकार कर देते हैं.कोलकाता नाइटराइडर्स ने एक्स पर जो वीडियो शेयर किया है उसका कैप्शन लिखा, ‘ विराट भाई ने एक बैट दिया था… जब बैट दिया था वो मेरे से टूट गया.’ रिंकू सिंह और विराट कोहली नेट्स सेशन के बाद एक दूसरे से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. रिंकू और विराट कोहली की जो बातचीत कैमरे में कैद हुई है

रिंकू सिंह ने मांगी माफी

इसके बाद कोहली ने नाराजगी जाहिर करते हुए कि रिंकू पहले भी उनका बल्ला ले जा चुके हैं। कोहली ने कहा, ‘तू पहले भी बैट लेकर गया था। दो मैच में दो बैट, तेरी वजह से बाद में परेशानी होती है।’ इस पर केकेआर के बल्लेबाज थोड़ा निराश हो गया। उन्होंने कहा, ‘आपकी कसम भाई, अब नहीं करूंगा।’
शानदार फॉर्म में है विराट कोहली
विराट कोहली इस सीजन में कमाल के फॉर्म में हैं। उन्होंने आरसीबी के लिए अब तक सात मैच खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से 361 रन निकले हैं। इस सीजन में उनका औसत 72.20 का है। उन्होंने अब तक एक शतक और दो अर्धशतक जमाए हैं। हालांकि कोहली की टीम का हाल अच्छा नहीं है। उन्होंने अब तक 7 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें केवल एक में ही जीत मिली है। वह अंकतालिका में आखिरी स्थान पर है।
Share

Akash Chaudhary

Related Posts

IPL: आरसीबी ने चेन्नई को दिखाया बाहर का रास्ता, पहुंची प्ले आफ में

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गये बेहद रोमांचक में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) को 27 रनों से हराकर प्लेआफ का…

Share

Continue reading
District Basketball Championship: पूर्णचंद्र और द चिंटल्स बने चैम्पियन

कानपुर। श्यामनगर स्थित डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर में सबजूनियर जिला बॉस्केटबाल चैंपियनशिप में शनिवार को सेमीफाइनल और फाइनल मैच बालक व बालिका वर्ग…

Share

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *