कानपुर । गर्मियों की छुट्टी में आईआरसीटीसी ने लखनऊ से लद्दाख के लिए 23 से 29 मई यानी ६ रात व ७ दिन का हवाई टूर पैकेज लॉंच किया है। जिसमे यात्रियों को लखनऊ से लेह जाने व आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है। खान-पान एवं ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था रहेगी। यात्रा के दौरान लेह में होटल स्टे के साथ स्तूप एवं चुंबकिये पहाड़ी, शाम वैली में लेह पैलेस, शांतिस्तूप, गुरूद्वारा, नुब्रा वैली में स्थित कैंप में रात्रि विश्राम, दिस्कीत, हुण्डर व तुर्तुक गॉव, थांग वैली एवं स्थानीय जगहों की सैर के साथ प्रसि़द् पेन्गॉन्ग झील का भ्रमण कराया जायेगा। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इसमे एक व्यक्ति के लिए 60100 रूपये, दो व्यक्तियों में 55100 रूपये प्रति व्यक्ति व तीन व्यक्तियो में 54600 रुपये प्रति व्यक्ति है। आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है। वेबसाइट या फिर अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये कानपुर के मो.नं.8287930927 व 8287930930 और लखनऊ के मोबाइल नं. 828793091 पर सम्पर्क कर सकते है।
आतिशी समेत Cabinet का शपथ ग्रहण 21 सितंबर को
–नया चेहरा होंगे मुकेश अहलावत; गोपाल राय और कैलाश गहलोत समेत 4 मंत्री बने रहेंगे । दिल्ली की मुख्यमंत्री चुनी गईं आतिशी 21 सितंबर…