IRCTC Railway:आईआरसीटीसी ने लद्दाख के लिए हवाई टूर पैकेज किया लॉंच

कानपुर । गर्मियों की छुट्टी में आईआरसीटीसी ने लखनऊ से लद्दाख के लिए 23 से 29 मई यानी ६ रात व ७ दिन का हवाई टूर पैकेज लॉंच किया है।  जिसमे  यात्रियों को लखनऊ से लेह जाने व आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है। खान-पान एवं ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था रहेगी। यात्रा के दौरान लेह में होटल स्टे के साथ स्तूप एवं चुंबकिये पहाड़ी, शाम वैली में लेह पैलेस, शांतिस्तूप, गुरूद्वारा, नुब्रा वैली में स्थित कैंप में रात्रि विश्राम, दिस्कीत, हुण्डर व तुर्तुक गॉव, थांग वैली एवं स्थानीय जगहों की सैर के साथ प्रसि़द् पेन्गॉन्ग झील का भ्रमण कराया जायेगा। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इसमे एक व्यक्ति के लिए 60100 रूपये, दो व्यक्तियों में 55100 रूपये प्रति व्यक्ति व  तीन व्यक्तियो में 54600 रुपये प्रति व्यक्ति  है। आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है। वेबसाइट या फिर  अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये कानपुर के मो.नं.8287930927 व 8287930930 और लखनऊ के मोबाइल नं. 828793091 पर सम्पर्क कर सकते है।

Share

Abhay Singh

Related Posts

आतिशी समेत Cabinet का शपथ ग्रहण 21 सितंबर को

–नया चेहरा होंगे मुकेश अहलावत; गोपाल राय और कैलाश गहलोत समेत 4 मंत्री बने रहेंगे । दिल्ली की मुख्यमंत्री चुनी गईं आतिशी 21 सितंबर…

Share

Children से लगवाए राष्ट्रविरोधी नारे, गुस्साए लोगों ने मौलाना को पीटा

Bhilwada। राजस्थान के भीलवाड़ा में मांडलगढ़ थनात क्षेत्र के महुआ गांव में बीती देर रात समुदाय विशेष के मौलाना ने Children से राष्ट्र विरोधी…

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *