Travel in uttrakhand: मसूरी मे भीड़ भाड़ से अलग, प्रकृति का एक अनोखा संगम

MUSSOORIE:आप जब भी मसूरी जाएंगे, लोग आपको कैम्पटी फॉल, मॉल रोड, और कुछ धार्मिक स्थलों पर जाने को कहेंगे। ज़रूर जाइएगा। लेकिन सबसे पहले जाइयेगा “दलाई हिल्स” । किसी धार्मिक कारण से नही बल्कि जिस दुनिया मे आप रहते हैं उसे उसके सबसे सुंदरतम क्षणों में निहारने के लिए। monestry से बस 7 से 8 मिनट का एक कच्चा ट्रैक है। उसके बाद आप ऊपर और आसमान आपके चारों ओर 360° में चक्कर काटता सा दिखेगा। आधे तल पर और आधे आकाश में अटके हुए कैफ़े भी दिखेंगे। थोड़ा और रोमांच पसन्द हो तो उपर पहुंच कर आगे सिर्फ एक आदमी के चलने भर की पगडंडी है। बाकी दोनों ओर गहरी खाई। रूह न कांपे तो बढ़ जाइयेगा। थोड़ा आगे जाकर हरी घांस के नरम बिस्तर का विस्तार मिलेगा और मिलेगी मैगी और चाय की एक छोटी सी दुकान। यही सोचते रहेंगे कि उस दुकान तक सामान पहुंचता कैसे होगा !
मैंने सुना था कि किसी खूबसूरत वादी में कुछ वक्त गुजारने से सारी थकान मिट जाती है। वहा पहुँचकर उस सुकून को जी सकते हैं।
मॉल रोड बड़ी प्यारी सी जगह हैं। अभी कम कामर्शियालाइज़ । मतलब ये की थोड़ी सी खरीदारी की जा सकती है । ठंडी हवाएं यहां अपने मर्ज़ी की मालिक हैं जब मन तब तन-बदन में सिहरन पैदा कर सकती हैं। मौसम बेईमान है यहां पर।  आप वहा बिना कनटोप के नही रह पायगे ।  रस्किन बांड जहां अक्सर आते थे उस दुकान की झलक लीजिए। दलाई हिल्स से आकाश भर  सुकून समेटो और लौट आओ।
कुल मिलाकर एक मुक्कमल और यादगार यात्रा रहेगी।
देरहादून से मात्र ३८ किलोमीटर की दूरी पर पहाड़ों की रानी मसूरी में स्थित है।
अगली बार लैन्डौर का रुख होगा।

Share

Abhay Singh

Related Posts

Chardham yatra: चारधाम यात्रा के नए नियम लागू

Dehradun uttrakhand: श्रद्धालुओं द्वारा चार धाम यात्रा की, मोबाइल द्वार बनाई जाने वाली रिलो को रोकने के लिए परिसरों में मोबाइल पर प्रतिबंधलगा दिया…

Share

Continue reading
Indian relway:आईआरसीटीसी कराएगा सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन

22 मई से 2 जून अर्थात 11 रात व 12 दिन की होगी यात्रा IRCTC: ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा…

Share

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *